आर्थिक उन्नयन के लिए जुड़ें स्वरोजगार से : राजकिशोर गोप

केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से शनिवार को खरसावां प्रखंड के रेंगोगोड़ा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:36 PM (IST)
आर्थिक उन्नयन के लिए जुड़ें स्वरोजगार से : राजकिशोर गोप
आर्थिक उन्नयन के लिए जुड़ें स्वरोजगार से : राजकिशोर गोप

जागरण संवाददाता, सरायकेला : केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से शनिवार को खरसावां प्रखंड के रेंगोगोड़ा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। जिसके कारण लोगों का सामाजिक व आर्थिक विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की। कहा, महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कौशल विकास करें। आर्थिक उन्नयन के लिए स्वरोजगार से जुड़े। कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने कौशल विकास योजना, सीएम जननी कार्यक्रम व स्वयं सहायता समूहों को बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में 25 महिलाओं को कोरोना संकट के तहत शारीरिक दूरी व आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर शिक्षक चंद्रराय सोरेन, गोपीनाथ प्रधान, बलदेव प्रधान, अन्नपूर्णा महतो, बेबी प्रधान, सुभद्रा देवी, लक्ष्मी बानरा, वीणा लोहार व लक्ष्मी गागराई समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी