योजना पर पुनर्विचार करे सरकार: प्रदीप चौधरी

सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा बाजार समिति से पुन बाजार शुल्क की प्रक्रिया शुरू करने की योजना की सूचना प्राप्त हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:18 AM (IST)
योजना पर पुनर्विचार करे सरकार: प्रदीप चौधरी
योजना पर पुनर्विचार करे सरकार: प्रदीप चौधरी

जासं, सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा बाजार समिति से पुन: बाजार शुल्क की प्रक्रिया शुरू करने की योजना की सूचना प्राप्त हुई है। जिसे शुल्क लगाने की योजना पर पुनर्विचार सरकार करे। झारखंड की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप प्रदेश से बिहार की कई मंडिया समीप होने के कारण यहां से सुगमता पूर्वक व्यापार का संचालन होता है। पूर्व में भी बाजार शुल्क लागू था। उस समय भी हाट बाजार में शुल्क के नाम पर छोटे-छोटे किसानों का दोहन करके वसूली की जाती थी। ऐसे में वापस ऐसी भयदोहन की स्थिति न बने इसलिए शुल्क लगाना कहीं से उचित नहीं है। पड़ोसी राज्य बिहार में कृषि शुल्क नहीं है, ऐसे में झारखंड में इस शुल्क को प्रभावी करने से लागत मूल्य बढ़ने की संभावना है। जिससे बिहार का व्यापार बढ़ने के साथ झारखंड के व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी