डैम के दरार का जायजा लेने आएगी जल आयोग की टीम

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : करीब 40 वर्ष पुराने चाडिल डैम के कंट्रोल रूम के पास फाटक संख्या एक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 09:45 PM (IST)
डैम के दरार का जायजा लेने आएगी जल आयोग की टीम
डैम के दरार का जायजा लेने आएगी जल आयोग की टीम

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : करीब 40 वर्ष पुराने चाडिल डैम के कंट्रोल रूम के पास फाटक संख्या एक के पिलर संख्या दो में करीब 10 फीट लंबी दरार का जायजा लेने केंद्रीय जल आयोग के विशेषज्ञों की टीम जल्द आने वाली है। फिलहाल दरार की मोटाई करीब एक से डेढ़ इंच तक हो चुकी है। उनके निर्देश पर परियोजना के मुख्य अभियंता निर्णय लेंगे।

वैसे रांची स्थित सेंट्रल डिजाइन ऑफिस (सीडीओ) राची के मुख्य अभियंता अशोक राम के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम दरार का निरीक्षण व जांच कर चुकी है। टीम ने पदाधिकारियों के साथ बात की एवं डैम के नक्शा देखा। अब जल नीति आयोग की टीम आने वाली है।

सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम ने बताया कि सीडीओ और जल आयोग के निर्देश का इंतजार है। सीडीओ की टीम तो जांच कर चुकी है, लेकिन केंद्रीय जल आयोग की टीम के दौरे की तिथि तय नहीं हो पाई है। अब विशेषज्ञों की रिपोर्ट व निर्देश पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी