आदित्यपुर कालोनी में बने डिसपेंसरी : इंटक

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरदार के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 09:58 PM (IST)
आदित्यपुर कालोनी में बने डिसपेंसरी : इंटक
आदित्यपुर कालोनी में बने डिसपेंसरी : इंटक

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ईएसआइ अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने कहा कि डिसपेंसरी एवं अस्पताल के आपसी तालमेल के अभाव में मजदूरों को समस्या का सामना करना पड़ता है। आदित्यपुर कालोनी समेत, सामरम, डुडरा जैसे दर्जनों गांव के ग्रामीण को श्रीडुंगरी स्थित डिस्पेंसरी आने में परेशानी होती है। इस समस्या से निजात के लिए आदित्यपुर कालोनी में डिस्पेंसरी को खोला जाए। अस्पताल में दवा प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गयी। प्रतिनिधि मंडल में दिवाकर झा, जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरदार, देव नाथ सिंह सरदार, राजेश वर्मा, अनामिका सरकार, सपन प्रधान, नटवर करूवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी