30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) महाराजपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन के फीडर संख्या दो में बि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:12 AM (IST)
30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित
30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : महाराजपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन के फीडर संख्या दो में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। इसी फीडर से कन्हैयास्थान तक बिजली आपूर्ति की जाती है। बुधवार की सुबह तरबन्ना के आसपास हाईटेंशन तार गिरा लेकिन इसे उठाने के लिए विभाग का कोई कर्मी नहीं आया। नतीजतन दिनभर बिजली बाधित रही। बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर कनीय अभियंता व सहायक अभियंता भी मोबाइल बंद कर चैन की नींद लेते रहे। इस कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हुए। काफी मशक्कत के बाद रात 11 बजे कुछ देर के लिए बिजली आई फिर गायब हो गई। गुरुवार की सुबह से ही बिजली गायब थी लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। उपभोक्ता संजय मंडल, उज्ज्वल मंडल, श्रवण मंडल आदि ने बताया कि लाइनमैन हो या कनीय अभियंता कोई भी फोन रिसीव नहीं करता है। यदि कोई हादसा हो गया तो अनहोनी होना निश्चित है। विदित हो कि महाराजपुर से कन्हैयास्थान के बीच 11 हजार वोल्ट का तार दो दशक पुराना हो चुका है। इस कारण यह तार काफी जर्जर अवस्था में है। इसलिए आये दिन तार टूटकर गिरते रहता है। इससे कभी मवेशी तो कभी मनुष्य विद्युत स्पर्शाघात से काल के गाल में समा जाते है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद कई बार तार को बदलने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी