31 जनवरी को बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियोरोधी की दवा

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में बुधवार को प्रखंड स्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:39 AM (IST)
31 जनवरी को बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियोरोधी की दवा
31 जनवरी को बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियोरोधी की दवा

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार एवं बीडीओ ने की। इसमें कोरोना वायरस के वैक्सीन के संबंध में जानकारी दी गई। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कुष्ठ रोग का लक्षण एवं उपचार के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों, छुआ-छुत को दूर कर रोगमुक्त किया जा सके। 31 जनवरी से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि 31 जनवरी को बूथ पर एवं एक व दो फरवरी को डोर टू डोर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। साथ ही कालाजार के संबंध में चर्चा हुई। इस दौरान अनिवार्य रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डॉ. रवि कुमार, डॉ. निधि इक्का, बीसीएम विजय राम, देवनारायण रविदास थे।

chat bot
आपका साथी