बाल संरक्षण के लिए करें सतत प्रयास

समाहरणालय स्थित सभागार गुरूवार को उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड के साथ बैठक की। जिसमें उपविकास आयुक्त द्वारा एजेंडा के मुख्य बिदुओं पर चर्चा की गई एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं चाइल्डलाइन समन्वयक द्वारा पीपीटी के माध्यम से बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी दी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कार्य करने हेतु अवश्यक दिशा निर्देश दी गई। जिले में कार्य कर रही चाइल्डलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चों के हित में कार्य करने में अलग-अलग क्षेत्रों में अगर किसी तरह का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:31 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 11:31 AM (IST)
बाल संरक्षण के लिए करें सतत प्रयास
बाल संरक्षण के लिए करें सतत प्रयास

साहिबगंज : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक की। यहां जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं चाइल्ड लाइन समन्वयक ने पीपीटी के माध्यम से बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सभी सीडीपीओ को कार्य करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंडों में गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति एवं प्रखंड बाल संरक्षण समिति द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम करवाने, बाल मजदूरी से बच्चों को मुक्त कराने एवं उनके गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा हुई। बाल विवाह की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया। जिले में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी थाने के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी का बालमित्र थाना हेतु प्रत्येक माह बैठक करवाना, प्रत्येक माह होने वाली क्राइम मीटिग में बाल संरक्षण समिति व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को शामिल करने को कहा गया। अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने हेतु सभी सरकारी स्कूल में चाइल्डलाइन को कार्यक्रम करने हेतु आदेश जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, एनआईसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, स्टेशन प्रबंधक, जीआरपी रेल थाना, चाइल्डलाइन एवं सब सेंटर तालझरी व बरहड़वा के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी