दूर करें मातृ वंदना कार्यक्रम में आ रही परेशानी

जिले में मातृ वंदना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लक्ष्य के अनुरुप पूरा करने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान योजना को पूरा करने में आधार से जुड़ी परेशानी एवं बैंक खाता खुलने का जिक्र किया गया। डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना में आ रही परेशानी जल्द दूर करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि जिले को जो लक्ष्य मिला है। उसका 51 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। जिले को 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:31 AM (IST)
दूर करें मातृ वंदना कार्यक्रम में आ रही परेशानी
दूर करें मातृ वंदना कार्यक्रम में आ रही परेशानी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले में मातृ वंदना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान योजना को पूरा करने में आधार से जुड़ी परेशानी एवं बैंक खाता खुलने का जिक्र किया गया। डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना में आ रही परेशानी जल्द दूर करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि जिले को जो लक्ष्य मिला है उसका 51 फीसद लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। जिले को 18058 मातृ वंदना का लक्ष्य पूरा करने के विरुद्ध 10916 की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। बच्चों का आधार बनाने के बाद जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलकर राशि खाते में भेजने का प्रावधान है। बैठक में बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी