बिजली विभाग की गड़बड़ियों की होगी जांच

बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 07:20 PM (IST)
बिजली विभाग की गड़बड़ियों की होगी जांच
बिजली विभाग की गड़बड़ियों की होगी जांच

बिजली विभाग की गड़बड़ियों की होगी जांच

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच होगी। दैनिक जागरण में लगातार इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एसके सिंह ने साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता व राजमहल के सहायक विद्युत अभियंता से इस संबंध में जानकारी मांगी है। पत्र में कहा गया है कि दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार कई उपभोक्ताओं ने औद्योगिक कनेक्शन मांगा, लेकिन उन्हें व्यवसायिक कनेक्शन दे दिया गया। अगर ऐसा हुआ है तो यह अत्यंत ही गंभीर मसला है और खेद का विषय है। अविलंब पूरे मामले की जांच कर एवं इसके कारण हुए राजस्व की क्षति का आकलन करते हुए दोषी पदाधिकारी-कर्मचारी को चिह्नित करते हुए मंतव्य सहित रिपोर्ट की मांग की गयी है। दुमका, जामताड़ा व पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता को भी इस तरह के मामलों की जांच करने को कहा गया है। उधर, अधीक्षण अभियंता ने भी पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, कार्यपालक अभियंता (राजस्व) कुणाल कुमार, कार्यपालक अभियंता (एमआरटी) अलख पुजारी शामिल हैं। जांच टीम को जल्द ही अपनी रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। इसके आलोक में गठित टीम ने जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। इससे पूर्व कार्यपालक अभियंता ने राजमहल के सहायक अभियंता से रिपोर्ट मांगी थी।

chat bot
आपका साथी