राजमहल में फर्जी चालान पर चिप्स ढुलाई

साहिबगंज राजमहल फेरी घाट से फर्जी चालान से स्टोन चिप्स की ढुलाई का खुलासा हुआ है। माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:20 AM (IST)
राजमहल में फर्जी चालान पर चिप्स ढुलाई
राजमहल में फर्जी चालान पर चिप्स ढुलाई

साहिबगंज : राजमहल फेरी घाट से फर्जी चालान से स्टोन चिप्स की ढुलाई का खुलासा हुआ है। मामले के सामने आने के बाद 47 ट्रक मालिकों, उसके चालकों, इस कार्य में जुटे लोगों पर राजमहल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी ट्रकों के नंबरों को भी ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। इसके बाद वे न तो टैक्स जमा कर पाएंगे और न ही परमिट रिनुअल करा पाएंगे। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने राजमहल फेरीघाट का निरीक्षण किया था। इस दौरान बिना चालान व फर्जी चालान पर स्टोन चिप्स की ढुलाई की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसडीओ ने घाट संचालक को वहां से जानेवाले सभी ट्रकों के चालान की एक कापी रखने तथा उसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इस दौरान 16 जून से 22 जून तक स्टोन चिप्स लगे करीब 249 ट्रक पार हुए। उन सभी के चालान को जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के यहां भेजा गया था। जिला खनन पदाधिकारी ने उन चालानों की जांच करायी तो पता चला कि उनमें 47 फर्जी थे। इसके बाद इनसे जुड़े लोगों पर राजमहल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई हे। गौरतलब हो कि पिछले दिनों मिर्जाचौकी चेक नाका पर भी साहिबगंज एसडीओ पंकज साव ने वाहनों की जांच की थी। इस दौरान भी 139 चालान फर्जी पाए गए थे। सभी के खिलाफ मिर्जाचौकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। बाद में इस मामले में फर्जी चालान बनाने वाले मो. मुख्तार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना से गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जेल में बंद है।

chat bot
आपका साथी