राजमहल में गंगापुल निर्माण को करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल और मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण को लेकर बीते रवि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Aug 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Aug 2017 03:02 AM (IST)
राजमहल में गंगापुल निर्माण को करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
राजमहल में गंगापुल निर्माण को करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल और मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण को लेकर बीते रविवार की देर संध्या ¨सहिदलान परिसर में राजमहल-मानिकचक गंगा सेतु निर्माण संघर्ष समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विनय कुमार साहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पुल निर्माण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर चर्चा के साथ दो अक्टूबर को समिति के पांच सदस्यों की साइकिल यात्रा पर चर्चा हुई। पांचों सदस्य साइकिल से दिल्ली जाएंगे और रास्ते में राजमहल में गंगा नदी पर पुल की आवश्यकता पर लोगों को जानकारी देंगे। दिल्ली पहुंच समिति के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर पुल निर्माण की मांग का अनुरोध पत्र सौंपेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की अगली बैठक 20 अगस्त को की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष इंद्रदेव राय, सचिव पंकज कुमार राय, सह सचिव श्रीकांत ¨सह, सुबोल साहा, दिलीप गांधी, परवेज आलम, विजय साहा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी