झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा ने सड़क पर की धनरोपनी

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के गुमानी रेलवे स्टेशन से जूहीबोना मुख्य सड़क पर स्थित अंधारकोठ

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:04 AM (IST)
झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा ने सड़क पर की धनरोपनी

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के गुमानी रेलवे स्टेशन से जूहीबोना मुख्य सड़क पर स्थित अंधारकोठा गांव के निकट सोमवार को जर्जर सड़क पर झामुमो के बैनर तले झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमील अहमद के नेतृत्व में धनरोपनी की गई और मछली छोड़ी गई। अंधारकोठा से नया पलासबोना गांव तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। इसपर बने गड्ढे तालाब की शक्त ले चुके हैं। प्रशासन और स्थानीय विधायक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

कमील अहमद ने बताया कि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर झामुमो नेता मो. मुसब्बर, अब्दुल मालेक, मो. फरीद, मो. नजरूल इस्लाम, इश्मत पाशा, तोहिदुर रहमान, मो. खालेक मुंशी, जाकिर हुसैन, मसीरूद्दीन, कुतुबुद्दीन शेख, अब्दुल आजाद शेख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी