जेसीबी से घर क्षतिग्रस्त, सड़क जाम

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में शनिवार रात गुजरने के क्रम में एक जेसीबी

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 01:25 AM (IST)
जेसीबी से घर क्षतिग्रस्त, सड़क जाम

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में शनिवार रात गुजरने के क्रम में एक जेसीबी ने मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को मदिया-मोहनपुर आरईओ सड़क को घंटों जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ विजय कुमार और राधानगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजा का आश्वासन दिया। इसपर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। प्रशासन ने प्रमुख निशा मरांडी के पति पटवारी मुर्मू से कहा कि थाना में घटना की लिखित जानकारी दिलाने एवं प्रभावित को इंदिरा आवास मुहैया कराने में सहयोग करें।

बताया जाता है कि मोहनपुर पंचायत के महादेवपुर निवासी बोदू मुर्मू का घर उस समय जेसीबी ने क्षतिग्रस्त कर दिया जब घर के सभी सदस्य पास के विद्यालय में फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत का जश्न मना रहे थे। रात करीब दस बजे जेसीबी का बांया हिस्सा सड़क के नीचे आ गया था जिससे घर को नुकसान पहुंचा। गनीमत थी कि घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था वरना यह जानलेवा भी साबित हो सकता था। अफवाह के कारण लोग आवाज सुनकर भी घर से नहीं निकले। दरअसल गांव में इस समय कुछ अजीबोगरीब अफवाह फैली है जिससे ग्रामीण रात में घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक वैसे तो अधिकांश लोग जीत की खुशी मना रहे थे, जिस समय घटना हुई उस समय जोर से बारिश भी हो रही थी। सड़क जाम करने वाले ग्रामीण आवास की मांग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी