प्रयास कार्यक्रम में लाएं सुधार : बीइइओ

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : स्थानीय मध्य विद्यालय धनुषपूजा में मासिक गुरुगोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पद

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 01:13 AM (IST)
प्रयास कार्यक्रम में लाएं सुधार : बीइइओ

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : स्थानीय मध्य विद्यालय धनुषपूजा में मासिक गुरुगोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बीइइओ ने कहा कि प्रयास कार्यक्रम की स्थिति प्रखंड में ठीक नहीं है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संचालन में सीआरपी व बीआरपी से भी मदद ले सकते हैं। उन्होंने आठ अप्रैल से शुरू हो रही स्कूल चलें चलाएं अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

शिक्षकों को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर बच्चों का ग्रेडिंग जमा करें। पोशाक की उपलब्धता पर कहा कि प्रत्येक दिन पोशाक वितरण का रिपोर्ट कार्यालय को अवश्य दें। मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन के लिए प्रत्येक 15 दिन में मांगपत्र जमा करें। राशि व चावल समाप्त होने की सूचना 15 दिन पहले ही दे दें। मध्याह्न भोजन योजना बंद होने पर संबंधित शिक्षक नपेंगे। शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि नए सत्र का रुटीन जल्द ही तैयार कर लें।

गोष्ठी में सदर प्रखंड के तमाम सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया। मौके पर बीपीओ गणेश भगत, बीआरसी अमृत ओझा, वर्नाड, उमाकांत साह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी