Mob Lynching: जन्‍मदिन बना आखिरी दिन, चोरी के आरोप में युवक को पूरी रात बांधकर पीटा, मौत

Mob Lynching Jharkhand Crime News रांची के कोतवाली इलाके में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गई। इससे सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सचिन कुमार है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 02:46 PM (IST)
Mob Lynching: जन्‍मदिन बना आखिरी दिन, चोरी के आरोप में युवक को पूरी रात बांधकर पीटा, मौत
Mob Lynching, Jharkhand Crime News चोरी के आरोप में पूरी रात बांधकर युवक को पीटा। जागरण

रांची, जासं। Mob Lynching, Jharkhand Crime News रांची में एक युवक का जन्‍मदिन उसके जीवन का आखिरी दिन बन गया। चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गई। इससे सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सचिन कुमार है। वह नवाटोली भुताहा तालाब के पास का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार अपर बाजार में खड़ी एक 407 ट्रक की चोरी कर ली गई। इसी ट्रक चोरी के आरोप में सचिन नाम के युवक को मोटिया मजदूरों ने मिलकर पकड़ा और बांधकर पिटाई की। युवक के परिजनों ने बताया कि सचिन का आज जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन ही उसकी हत्या कर दी गयी।

इस पिटाई से सचिन को गंभीर चोट लगी। उसी हाल में पुलिस बचा कर थाने लाई और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। सचिन की मौत की खबर सुनते ही बवाल शुरू हो गया है। स्थानीय लोग और परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर घेराव कर दिया है। बेरहमी से पिटाई करने वालों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कोतवाली थाने में लगातार भीड़ जुटती जा रही है। इधर, सचिन की मौत की खबर सुनकर खुद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्ट्रेचर सहित लाश खींचकर कोतवाली थाना लाया। कोतवाली थाना के बाहर लाश रखकर हंगामा कर रहे हैं।

परिजनों का आरोप, थाने के हाजत में हुई मौत

हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि घायल अवस्था में सचिन को थाने लाया गया थाने के हाजत में ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। मामले में परिजनों का कहना है कि सही समय पर पुलिस पहुंचती और कार्रवाई करती तो सचिन की जान बच जाती।

पीटने के दौरान पानी तक नहीं दिया

मृतक सचिन के परिजनों का आरोप है कि  पिटाई के दौरान पानी मांगने पर पानी तक नहीं दिया गया। पिटाई में अलका, सनोज, बिट्टू सहित दर्जनों मोटिया मजदूरों पर है। परिजन सभी मोटिया मजदूरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी