Ranchi University : हॉकी टीम ने अपना पहला नॉकआउट मैच जीता

Ranchi University रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) की हॉकी टीम ने अपने पहले नॉकआउट मैच(Knockout Match) में 8- 2 से जीत हासिल किया है। यह जीत छत्तीसगढ़ में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट(East Zone Tournament) मे मिली है। यह टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट मैच था।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:17 PM (IST)
Ranchi University : हॉकी टीम ने अपना पहला नॉकआउट मैच जीता
Ranchi University : हॉकी टीम ने अपना पहला नॉकआउट मैच जीता

रांची जासं। रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) की हॉकी टीम ने अपने पहले नॉकआउट मैच(Knockout Match) में 8- 2 से जीत हासिल किया है। यह जीत छत्तीसगढ़ में आयोजित ईस्ट जोन टूर्नामेंट(East Zone Tournament) मे मिली है। यह टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट मैच था।

विश्वविद्यालय की हॉकी टीम ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविधालय विलाशपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाकी ( पुरुष) टूर्नामेंट में अपने पहले नॉकआउट मैच में हेम चन्द्र यादव विश्वविधालय, दुर्ग को 8- 2 से पराजित किया।

दूसरे मैच में एस एन के पी यूनिवर्सिटी रायगढ़ को 13-1 से पराजित किया। टीम के साथ टीम मैनेजर तथा कोच रौशन टेटे, जोहन बारला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी