लालू के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण में आडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी पुलिस

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण में रांची पुलिस जांच में जुट गई है। बरियातू थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने के बाद संबंधित आडियो की फोरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:43 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 10:43 AM (IST)
लालू के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण में आडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी पुलिस
लालू प्रसाद के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण में रांची पुलिस जांच में जुटी

रांची,जागरण संवाददाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के मोबाइल पर बातचीत प्रकरण में रांची पुलिस जांच में जुट गई है।  बरियातू थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन मिलने के बाद संबंधित आडियो की फोरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है। लालू प्रसाद के खिलाफ आवेदन पुंदाग के रहने वाले भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने दिया है। इसमें आरोप लगाया है कि भाजपा के पीरपैंती विधायक ललन पासवान से लालू प्रसाद ने जेल से फोन पर बातचीत की है। इसमें बिहार विधानसभा में अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में पार्टी के विरुद्ध जाकर विपक्ष को सहयोग करने के लिए चुनाव के क्रम में अनुपस्थित रहने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। अनुरंजन अशोक द्वारा दिए गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि लालू प्रसाद ने भरपूर सहयोग करने का अनुरोध किया है। अनुपस्थित रहने के लिए कोरोना संक्रमित होने का बहाना बनाने का भी सुझाव  दिया है। इसके बदले लालू प्रसाद यादव ने मंत्री पद देने की लालच दी थी। सारी बात रिकार्डेड रहने के बाद का एक आडियो क्लिप भी पेन ड्राइव में दिया है। मामले में आवेदन देने के बाद रांची पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।

chat bot
आपका साथी