Petrol Diesel Prices in Ranchi: आम जनता को आज भी राहत... रांची में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें...

Petrol Diesel Prices in Ranchi केंद्र सरकार की ओर से पेट्रो उत्पादों के दामों में एक्साइज ड्यूटी में मिली राहत के बाद आज लगातार चौथे दिन भी आम जनता को राहत मिली है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए है देखिए...

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 07:59 AM (IST)
Petrol Diesel Prices in Ranchi: आम जनता को आज भी राहत... रांची में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें...
Petrol Diesel Prices in Ranchi: रांची में आज पेट्रोल और डीजल के दाम।

रांची, जासं। Petrol Diesel Prices in Ranchi भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार, 25 मई को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रो उत्पादों के दामों में विगत 22 मई से केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में मिली राहत के बाद आज लगातार चौथे दिन भी तेल कंपन‍ियों ने इनकी कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है, जो महंगाई से मोर्चा ले रहे आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। राजधानी रांची में आज भी पेट्रोल के दाम 99.84 रुपये, जबकि डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि राज्य स्तर पर पेट्रो उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग अलग शहरों में इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं।

आखिरी बार 6 अप्रैल को बढ़ी थी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

बता दें कि राजधानी रांची में भी आखिरी बार भारतीय तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 82 और 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। उसके बाद 7 अप्रैल से इनके रेट स्थिर थे। लेकिन 22 मई को केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में राहत मिलने से झारखंड में पेट्रोल की कीमत में 8.87 रुपये और डीजल प्राइस में 7.37 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इससे पहले, केंद्र सरकार ने 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। लेकिन 137 दिन के विराम के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर थी। हालांकि उसके दो दिन बाद 24 मार्च और 11वें दिन यानि एक अप्रैल को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रो उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए थे। उसके बाद 7 अप्रैल से 21 मई तक इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। 

वित्त मंत्री ने 21 मई की शाम को की थी एक्साइज ड्यूटी कम करने की ट्वीट

करीब 46 दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 21 मई की शाम ट्वीट करके जनता को यह खुशखबरी दी थी कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। वित्त मंत्री के इस ट्वीट से लोगों को काफी राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में शनिवार, 21 मई तक पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध था। 

रांची में पेट्रोल-डीजल का बुधवार (25 मई) का रेट

पेट्रोल : 99.84 रुपये (प्रति लीटर) डीजल : 94.65 रुपये (प्रति लीटर) 

22 मार्च से 24 मई तक ये थे रेट

22-24 मई : पेट्रोल : 99.84 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.65 रुपये (प्रति लीटर) 6 अप्रैल से 21 मई : पेट्रोल : 108.71 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 102.02 रुपये (प्रति लीटर) 5 अप्रैल : पेट्रोल : 107.89 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 100.18 रुपये (प्रति लीटर) 4 अप्रैल : पेट्रोल : 107.08 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 100.34 रुपये (प्रति लीटर) 3 अप्रैल : पेट्रोल : 106.67 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 99.93 रुपये (प्रति लीटर) 2 अप्रैल : पेट्रोल : 105.85 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 99.09 रुपये (प्रति लीटर) 31 मार्च व 1 अप्रैल : पेट्रोल : 105.04 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 98.26 रुपये (प्रति लीटर) 30 मार्च : पेट्रोल : 104.22 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 97.42 रुपये (प्रति लीटर) 29 मार्च : पेट्रोल : 103.41 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 96.58 रुपये (प्रति लीटर) 28 मार्च : पेट्रोल : 102.59  रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.85 रुपये (प्रति लीटर) 27 मार्च : पेट्रोल : 102.28 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.49 रुपये (प्रति लीटर) 26 मार्च : पेट्रोल : 101.77 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.91 रुपये (प्रति लीटर) 25 मार्च : पेट्रोल : 100.96 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.08 रुपये (प्रति लीटर) 23 व 24 मार्च : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर) 22 मार्च : पेट्रोल : 99.33 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 92.41 रुपये (प्रति लीटर)

नवंबर, 2021 से 21 मार्च, 2022 तक का रेट पेट्रोल : 98.52 रुपये (प्रति लीटर) डीजल : 91.56 रुपये (प्रति लीटर)

रोज सुबह छह बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के मूल्य

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर रोज सुबह छह बजे तय होते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य प्रतिदिन तय किए जाते हैं। इंडियन आयल के अलावा भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह छह बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल-डीजल के मूल्य तय कर जारी करती हैं।

एसएमएस के जरिए जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट

आप अब सिर्फ एक एसएमएस के जरिए भी प्रतिदिन अपने शहर में नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं। इंडियन आयल (आइओसीएल) के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। आपके शहर का आरएसपी कोड आपको आइओसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। 

इस प्रकार भेजें एसएमएस

अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में आरएसपी टाइप कर स्पेस दें और उसके बाद कोड टाइप कर मैसेज उपरोक्त नंबर पर भेज दें। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट प्राप्त हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी