Move to Jagran APP

इंडी गठबंधन-BJP की झारखंड में क्या है स्थिति? CM सोरेन ने बताई असली बात, काउंटिंग से पहले चर्चा तेज

लोकसभा चुनाव के लिए छह चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। झारखंड में भी तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आना है। उससे पहले ही झारखंड में 14 सीटों पर जीत को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा की प्रदेश में क्या स्थिति रहेगी इस पर ताजा बयान आया है।

By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 26 May 2024 11:21 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 11:21 AM (IST)
इंडी गठबंधन-BJP की झारखंड में क्या है स्थिति? CM सोरेन ने बताई असली बात (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा है कि छठे दौर की वोटिंग के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व को इस बात का अहसास हो चुका है। झारखंड जैसे छोटे से राज्य में जिस प्रकार प्रधानमंत्री, गृहमंत्री बार-बार सभाएं कर रहे हैं, उस से यह तो स्पष्ट है कि हालात नाजुक हैं।

चंपई सोरेन ने कहा कि उन्हें पता है कि पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से लेकर केरल तक, कुछ हाथ नहीं आने वाला। रही बात कर्नाटक की, तो वहां पिछले बार के मुकाबले आधी सीटें मिलना भी मुश्किल है। महाराष्ट्र तथा यूपी में सीटें बड़ी संख्या में घटने जा रही हैं। बंगाल और बिहार में आधी सीटों पर भी आफत है। दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा में पहले से ही लगभग सारी सीटें उनके पास हैं तो बढ़ने की कोई संभावना नहीं दिखती। उलटे घटेंगे कितने, यह देखना दिलचस्प होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मणिपुर में जिस प्रकार इन्होंने वहां के नागरिकों को धोखा दिया, उन्हें उनके हाल पर छोड़ कर बेशर्मी से सरकार चलाते रहे, पूर्वोत्तर में अगर एकाध सीटें भी मिल जाए, तो बड़ी बात होगी। चंपई ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में अपील की है कि लोकसभा चुनावों के आखिरी दौर में फिर एक बार जोर लगा दीजिए, चार जून को केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बन जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया जीत का दावा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोकारो के कोऑपरेटिव कालोनी स्थित अनुरक्षण भवन बूथ पर अपने पिता नंदकिशोर ठाकुर एवं भतीजे ऋषभ ठाकुर के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने शनिवार को हो रहे चारों सीटों पर आइएनडीआइए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया।

राजेश ठाकुर ने इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रति भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मतदाताओं के रुझान को देखते हुए आज के हुए चारों सीटों पर हुए चुनाव में आइएनडीआइए के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों और झूठे वादों को सामने रखकर जनता ने इस चुनाव में भाजपा से दूरी बना ली है, जिसका फायदा गठबंधन के उम्मीदवारों को मिल रहा है।

ये भी पढें-

135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में बत्ती हो सकती गुल

पत्रकार रवि प्रकाश को पेशेंट एडवोकेसी के लिए अमेरिका में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.