सर्राफा बाजार : आज सोना में प्रति 10 ग्राम 700 रुपये का जबरदस्त उछाल, चांदी में भी तेजी

Gold Silver Price Today आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में वर्तमान सप्ताह के चौथे दिन यानि आज गुरुवार 20 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिल रहा है। रांची में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 700 रुपये पर आ गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 01:50 PM (IST)
सर्राफा बाजार : आज सोना में प्रति 10 ग्राम 700 रुपये का जबरदस्त उछाल, चांदी में भी तेजी
Gold Silver Price Today : आज सोना में प्रति 10 ग्राम 700 रुपये का जबरदस्त उछाल, चांदी में भी तेजी

रांची, जागरण संवाददाता।  Gold Silver Price Today : राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में वर्तमान सप्ताह के चौथे दिन यानि आज गुरुवार 20 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिल रहा है। गुरुवार 20 जनवरी को रांची में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 700 रुपये की जबर्दस्त तेजी के साथ 47,200 रुपये पर आ गया है।

जबकि सोने की तेजी का पीछा करते हुए चांदी भी बुधवार के मुकाबले 10 रुपये की तेजी के साथ 655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रही है। इससे पूर्व बुधवार तक सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 46,500 पर था। जबकि चांदी 645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

मांग बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में लौटेगी तेजी

इधर, राजधानी रांची के सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से सोने के भाव में भी वृद्धि हुई है।

वहीं, खरमास की समाप्ति के बाद अब लगन का सीजन लौट आया है। ऐसे में, मांग बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में तेजी लौटेगी।

सोना-चांदी आज (20 जनवरी) का भाव (प्रति 10 ग्राम)  सोना (22 कैरेट) : 47,200   चांदी : 655

वर्तमान सप्ताह के भाव इस प्रकार हैं

17 जनवरी (सोमवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 18 जनवरी (मंगलवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 19 जनवरी (बुधवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

विगत सप्ताह 10 से 15 जनवरी तक सोना (22 कैरेट) और चांदी का रेट इस प्रकार था

10 जनवरी (सोमवार) : सोना 46,100 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 635 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 11 जनवरी (मंगलवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 635 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 12 जनवरी (बुधवार) : सोना 46,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 640 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 13 जनवरी (गुरुवार) : सोना 46,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 14 जनवरी (शुक्रवार) : सोना 46,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 15 जनवरी (शनिवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम) 

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी। 

ये भी पढ़े

झारखंड सरकार दीपिका को 45, कोमोलिका और अंकिता को देगी 20-20 लाख, उस विश्व कप प्रदर्शन को जान लें

chat bot
आपका साथी