शिक्षक दिवस को लेकर सज गया बाजार, गुरुको दें उपहार

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। बाजार पूरी तरह से उपहार के लिए सज चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:38 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:38 AM (IST)
शिक्षक दिवस को लेकर सज गया बाजार, गुरुको दें उपहार
शिक्षक दिवस को लेकर सज गया बाजार, गुरुको दें उपहार

जागरण संवाददाता, रांची : गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय। हमारी परंपरा में गुरु को गोविंद से ऊपर का स्थान दिया गया है। जिंदगी मे सफलता पाने का रास्ता गुरु ही दिखाता है। 05 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। चूंकि अब सिर्फ एक दिन ही शेष है, इसलिए हर कोई अपने गुरु को उपहार देना चाहता है, इसको ध्यान में रखते हुए बाजार भी सज चुका है। गिफ्ट शॉप पर टीचर्स के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्टस उपलब्ध हैं। स् टीचर्स डे के लिए इस बार स्पेशल गिफ्टस बाजार में आए हैं। इसमें कॉफी मग, पेन स्टैंड, टाई सेट और स्टेशनरी का सेट आदि कई आकर्षक गिफ्ट्स टीचर्स के लिए उपलब्ध हैं। टीचर के लिए मैसेज बॉक्स :

बाजार में इस बार ऐसा मैसेज बॉक्स आया है, जिसमें कोटेशन लिखकर डाल सकते हैं। यह बॉक्स कलर चेंज होने के साथ-साथ मैसेज भी चेंज करेगा। डायरी सेट और डिजिटल पेन :

इस बार बाजार में डिजिटल पेन नया आया है। इस पेन में समय और तारीख देखने के साथ लिख भी सकते हैं। 150 रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है। वहीं डायरी की कीमत 50 रुपये से 400 रुपये तक है।

फोटोफ्रेम

अपनी फेवरेट टीचर को कोटेशन लिखे फोटोफ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें फोटो के साथ कोटेशन भी होगा। रांची में कई स्टूडियो आर्डर पर तैयार करते हैं। सामान्य फोटो फ्रेम तैयार करने के लिए 300 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 5000 तक की रेंज बाजार में उपलब्ध है। पेन स्टैंड में कई डिजाइन :

टीचर्स के गुडलक के लिए इस बार लाफिंग बुद्धा के साथ पेन स्टैंड भी आए हैं। इसमें कई पेन रख सकते हैं। इसके अलावा लाफिंग बुद्धा के साथ मोबाइल स्टैंड भी खास है। 100 रुपये से इनकी कीमत शुरू होती है। कोटेशन बेस्ड गिफ्टस :

ग्लास कोटेशन, कोटेशन मग, कोटेशन कैंडल, कोटेशन बोर्ड, 365 दिन के कोटेशन बुकलेट, टीचर के लिए सर्टिफिकेट समेत टेबल कैलेंडर अवेलेबल है। ये भी हैं विकल्प :

अगर आप अपने सर को कुछ देना चाहते हैं, तो उन्हें टाइ, फामर्ल शर्ट, टी-शर्ट और घड़ी दे सकते हैं। आप अपने शिक्षक को कोई अच्छी-सी किताब भेंट कर सकते हैं। हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड बाजार से ग्रीटिंग कार्ड लेने के बजाए आप खुद से अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उस पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। ये कार्ड आपके शिक्षक के लिए हमेशा यादगार रहेगा। बुके या फूल ताजे फूल और ताजे फूलों से बना बुके या फेंगशुई आइटम भी भेंट कर सकते हैं। आप उन्हें बेम्बू, विंड चाइम, लाफिंग बुद्धा, मेटल का कछुआ आदि दे सकते हैं।

शिक्षक दिवस के दिन हम अपने शिक्षकों को गिफ्ट देकर उनकी मेहनत और लगन को सम्मानित करते हैं। हमारे टीचर्स हमें पढ़ाने और काबिल इंसान बनने में अहम भूमिका निभाते हैं।

- रश्मि कुमारी, छात्रा। मुझे मेरे साइंस के टीचर बहुत पसंद है। मै उनके लिए बेस्ट टीचर की ट्रॉफी तथा पेन सेट ले रहा हूं उम्मीद है उन्हे पसंद आएगी।

- शिवम, छात्र

chat bot
आपका साथी