Foster Care Project के तहत परिवार को मिलेंगे 2000 रुपये Ranchi News

Jharkhand. झालसा के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। फॉस्टर केयर एवं स्पांसरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:56 PM (IST)
Foster Care Project के तहत परिवार को मिलेंगे 2000 रुपये Ranchi News
Foster Care Project के तहत परिवार को मिलेंगे 2000 रुपये Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। फॉस्टर केयर एवं स्पांसरशिप के जरिए अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने वाले परिवार को दो हजार रुपये प्रति बच्चे दिया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे बच्चों को 'शिक्षा का अधिकार' के तहत छह से 14 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। बाल कल्याण समिति की सदस्य तनुश्री सरकार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं।

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान बताया गया कि राज्य सरकार की महिला एवं विकास विभाग की ओर से प्रदेश में इस तरह की योजना चलाई जा रही है। जिनके माता-पिता नहीं होते हैैं, या फिर मानव तस्करी के छुड़ाए गए बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक परिवार का चुनाव किया जाता है। बच्चों की परवरिश के लिए उस परिवार को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैैं।

बताया गया कि झारखंड प्रदेश में पहली बार इस योजना को लागू किया गया है। सरकार की ओर से इस बार अतिरिक्त बाल बजट बनाया गया है, जो फॉस्टर केयर एवं स्पांसरशिप योजना को लागू करने के लिए है। इस कार्यक्रम में जेजे बोर्ड की भावना, सेवक राम लोहरा, साकेत मिश्रा, फैज अहमद, सेवा चक्रवर्ती, सुरोजित कुमार राय, प्रीति पाल, मालती देवी, संध्या कुमारी विश्वास, अनिता देवी, स्नेहलता दुबे, संपा दास, पीएलवी व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी