धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को गाली देने पर स‍ियासी तूफान

धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को गाली देने वाले युवक पर भी एफआइआर दर्ज करने की मांग भाजपा नेता आदित्य साहू ने की है। कहा क‍ि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन त्वरित ट्वीट सिमडेगा मॉब लिंचिंग सहित अन्य बड़ी घटनाओं पर क्यों नहीं क‍िए।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 09:45 AM (IST)
धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को गाली देने पर स‍ियासी तूफान
धनबाद में अल्‍पसंख्‍यक युवक द्वारा गाली देने का मामला झारखंड में तूल पकड़ चुका है। फाइल फोटो।

रांची, राज्य ब्यूरो। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने धनबाद की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। आदित्य साहू ने कहा क‍ि धनबाद में भाजपा के कार्यक्रम में एक युवक द्वारा देश के प्रधानमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को गाली दी गई। उस युवक पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की लेकिन भाजपा कार्यकर्ता पर एफआइआर दर्ज हो गया। इससे स्पष्ट है कि इस घटना के पीछे भी एक सोची समझी साजिश है। तंज कसते हुए कहा कि क्या गाली देने वाला युवक एक अल्पसंख्यक समुदाय विशेष से आता है इसलिए मुख्यमंत्री चिंतित हो गए। क्या राज्य के अन्य समुदाय के लिए सरकार का कोई धर्म नहींं है।

भाजपा ने पूछा- मुख्‍यमंत्री क्‍यों साधे रहते हैं मौन

उन्होंने सिमडेगा समेत अन्य घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड में रोज इस सरकार के नाक के नीचे सैकड़ों जनविरोधी घटनाएं घटित होती है लेकिन मुख्यमंत्री मौन साधे बैठे रहते हैं। संवेदनशील मुद्दों पर उनकी तत्परता नहीं दिखती है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा को टारगेट करके वहां ऐसी साजिश रची गई है। साहू ने कहा कि कानून का राज सबके लिए बराबर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाली देने वाले युवक पर अविलंब एफआईआर हो जिससे साजिश का खुलासा होगा।

बाबूलाल मरांडी ने  कहा- उनको भी जेल में डाल‍िए

भाजपा व‍िधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा क‍ि धनबाद में जो घटना घटी मैं उसकी प्रशंसा नहीं करता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कोई भी, किसी की जहां मीटिंग हो वहां जाकर गाली-गलौज करे, तो मुझे लगता है कि कोई भी इंसान होगा तो उनको वहां से जरूर हटाएंगे। हां थोड़ा बहुत जरूर अधिक हुआ है, लेकिन बहुत कुछ नहीं हुआ है। कल मैंने एसपी से बात की। हमने कहा कि जो आदमी जाकर लोगों को उकसाता है, तो आप उसके ऊपर भी केस करें, उनको भी जेल में डालिए।

राजद नेताओं ने धनबाद कांड की न‍िंंदा की

उधर धनबाद में उन्मादी भीड़ की हिंसा में एक युवक के जख्मी होने की घटना की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने निंदा की है। राजद नेत्री अनिता यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में बोलने वाले को थूककर चटाया गया, अगर ये सही है तो भाजपा के भी उन नेताओं को चौराहे पर खड़ा करके उनसे भी ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है कानून इनके हाथ का खिलौना मात्र बन कर रह गया है। अनिता यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।

chat bot
आपका साथी