समाज में रहते हैं अपराधी, पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजें

रांची जिले के सभी ग्रामीण थानों के थानेदारों की अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:30 AM (IST)
समाज में रहते हैं अपराधी, पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजें
समाज में रहते हैं अपराधी, पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजें

नामकुम : रांची जिले के सभी ग्रामीण थानों के थानेदारों की अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाम स्थित लीगल क्लीनिक में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, डीएसपी मुख्यालय द्वितीय, बुंडू डीएसपी, सिल्ली डीएसपी, बेड़ो डीएसपी, खलारी डीएसपी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों की अपराध गोष्ठी रखी गई है। साथ ही क्षेत्र में शाति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी थानों के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई। कहा गया कि अपराधी समाज के बीच में ही रहते हैं। उन्हें पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजकर की जरूरत है। ताकि, समाज में बेहतर प्रशासन व्यवस्था एवं अच्छा संदेश दे सकें। उन्होंने थानेदारों को क्षेत्र में शाति व्यवस्था बनाए रखने एवं लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने को कहा। पुलिस को सहयोग करने के लिए नामकुम की सुशीला एक्का, अंजू कुजूर, सुमन मिश्रा सहित दर्जनों समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया। सुशीला एक्का ने कहा कि पुलिस राज्य की जनता को सुरक्षित करने की दिशा में प्रयास रत है। मिश्रा ने कहा कि समाजसेवा में पुलिस के द्वारा सम्मानित होना गर्व की बात है। हमें पुलिस के प्रति सोच बदलने की जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न थानों के थानेदार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी