Coronavirus Threat: कोरोना संदेशों के जरिये पैसे उगाह रहे साइबर ठग, ऐसे रहें सावधान

Coronavirus Threat साइबर फ्रॉड कोरोना वायरस से जुड़े संदेश के साथ लिंक भेज रहे हैं जिसे क्लिक करते ही खाते से पैसे उड़ जा रहे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:46 AM (IST)
Coronavirus Threat: कोरोना संदेशों के जरिये पैसे उगाह रहे साइबर ठग, ऐसे रहें सावधान
Coronavirus Threat: कोरोना संदेशों के जरिये पैसे उगाह रहे साइबर ठग, ऐसे रहें सावधान

रांची, जासं। Coronavirus Threat कोरोना के खौफ के बीच साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ लिया है। साइबर अपराधी अब लोगों के मोबाइल पर लिंक भेज रहे हैं। लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के मोबाइल व कंप्यूटर हैक किए जा रहे हैं। लोगों के खाते से पैसे निकालने की कोशिश भी हो रही है। रांची के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत अभिषेक कुमार नाम के युवक ने की है।

शिकायत में बताया गया है कि उसके मोबाइल पर कोरोना से संबंधित लिंक आया। इस पर क्लिक करते ही ओटीपी आया। साइबर अपराधियों ने पैसे निकालने की कोशिश की। हालांकि साइबर फ्रॉड इसमें विफल रहे। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। रांची साइबर सेल ने दो दिन पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर ऐसे मैसेज व लिंक से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी में बताया गया था कि साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज और पॉप अप के जरिए लिंक भेज रहे हैं। 

रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल का भेज रहे लिंक

साइबर अपराधी रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल (आरएटी) के जरिए क्रिम्सन मालवेयर भेज रहे हैं। इसी टूल के जरिए लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल को हैक किया जा रहा है। इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी संबंधित व्यक्ति का कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल कहीं से भी बैठकर ऑपरेट कर लेते हैैं और ठगी को अंजाम देते हैैं। रांची की साइबर सेल और साइबर थाने की पुलिस ऐसे मामले की जांच में जुटी है। लिंक भेजने वाले साइबर अपराधियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। 

मैसेज में भेजे गए किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करें। कोई कोरोना के नाम पर या शॉपिंग वाली ऑर्डर कैंसल करने के नाम पर या एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखाकर या केवाइसी के नाम पर खाते की डिटेल या एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी, पिन, ओटीपी आदि मांगे तो इससे बचने की जरूरत है।  सुमित प्रसाद, डीएसपी सह थाना प्रभारी साइबर थाना।

chat bot
आपका साथी