हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर हो रहा शिव मंदिर का निर्माण

बेड़ो प्रखंड के ऐतिहासिक हरिहरपुर जामटोली पहाड़ स्थित भव्य शिव मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:30 AM (IST)
हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर हो रहा शिव मंदिर का निर्माण
हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर हो रहा शिव मंदिर का निर्माण

संसू, बेड़ो : बेड़ो प्रखंड के ऐतिहासिक हरिहरपुर जामटोली पहाड़ स्थित भव्य शिव मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। पहाड़ स्थित शिव मंदिर निर्माण कार्य समेत पहाड़ की ेसुंदरीकरण की स्थिति की जानकारी को लेकर शिवसेना के झारखंड प्रदेश प्रमुख दीपक सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की अहले सुबह जामटोली पहाड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर निर्माण आयोजन समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी ली। मंदिर निर्माण आयोजन समिति के पदाधिकारियों में मुकेश गोप, धनंजय महतो, चरवा उराव, संचालक जयराम प्रेमी, पिताबर गोप को मंदिर निर्माण में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में 11,000 रुपये सहयोग के रूप में दिया। इसके अलावा जामटोली पहाड़ स्थित शिव मंदिर निर्माण आयोजन समिति के सचिव चरवा उराव ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहाड़ स्थित शिव मंदिर निर्माण कार्य माघ पूर्णिमा तक पूर्ण हो जाएगा। इस शुभ अवसर पर 16 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकालकर हरिहरपुर जामडोली पहाड़ स्थित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ-साथ आयोजन समिति के द्वारा 24 घटे के अखंड हरिकीर्तन के साथ भव्य मेला का भी आयोजन कराया जाएगा। सिंह ने कहा कि माघ पूर्णिमा में पहाड़ पर लगने वाली मेला के आयोजन समिति के सहयोग को लेकर वे तत्पर रहेंगे। वही मेला के दौरान हर संभव मदद भी करेंगे। मौके पर शिवसेना के प्रदेश विस्तारक जितेंद्र सिंह, राची जिला सचिव सुबोध साहू, बेड़ो प्रखंड शिवसेना प्रमुख राम बड़ाईक, सिद्धेश्वर भारती, रामदास उराव, जितेंद्र नायक, प्रवीण मोदी समेत कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी