कांपैक्टर व हुक लोडर खराब, चरमराई सफाई व्यवस्था

रांची : शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आरएमएसडबल्यू (एस्सेल इंफ्रा) के कई कांपैक्टर व हुक लोडर खराब हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:57 AM (IST)
कांपैक्टर व हुक लोडर खराब, चरमराई सफाई व्यवस्था
कांपैक्टर व हुक लोडर खराब, चरमराई सफाई व्यवस्था

रांची : शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आरएमएसडबल्यू (एस्सेल इंफ्रा) के कई कांपैक्टर व हुक लोडर खराब हैं। नागाबाबा खटाल व हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) में प्रतिदिन पहली ट्रिप पूरा करते ही कूड़े से भरे वाहनों की कतार लग रही है। हालात ऐसे हैं कि जहां पूर्व में छह-छह कांपैक्टर उपलब्ध थे, वहां अब मात्र दो कांपैक्टर में कूड़े भरे जा रहे हैं। कूड़े से भरे टाटाएस व टाटा जिप वाहनों को खाली करने में तीन से चार घंटे का समय लग रहा है। नतीजतन विभिन्न वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही मुख्य सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं, जिसका नियमित रूप से उठाव नहीं हो रहा है। एमटीएस कर्मियों ने बताया कि सुबह 6 से दो बजे के शिफ्ट में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य मात्र एक बार ही हो पा रहा है। वाहनों में भरे कूड़े के ढेर को खाली करने में ही समय बीत जा रहा है। मोरहाबादी, खेलगांव, कांटाटोली, कर्बला चौक व मधुकम स्थित एमटीएस की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है।

-------

हरमू नदी को प्रदूषित कर रहा एमटीएस का गंदा पानी

हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन में कांपैक्टर में भरे गीले कूड़े से निकल रहा गंदा पानी हरमू नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। एमटीएस परिसर में बनाया गया टैंक जाम हो चुका है। कंपनी के साइट हेड चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि जिस जगह पर टैंक का निर्माण कराया गया था, वहां पूर्व में नगर निगम की ओर से बो¨रग कराया गया है। खोदाई के क्रम में टैंक जाम हो चुका है। जिसके कारण कांपैक्टर से निकल रहा गंदा पानी मेन गेट से हरमू नदी तक प्रवाहित हो रहा है।

------

खराब पड़े कांपैक्टर व हुक लोडर का मरम्मत कराया जा रहा है। जल्द ही हरमू एमटीएस के जाम टैंक को भी दुरुस्त कराया जाएगा। फिलहाल जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से कूड़ा उठाने वाले वाहनों की मॉनिट¨रग करने में परेशानी हो रही है।

- चंद्रशेखर पांडेय, साइट हेड, आरएमएसडबल्यू प्राइवेट लिमिटेड।

chat bot
आपका साथी