सीआइटी वर्चुअल समारोह में संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का प्रण लिया

संविधान दिवस के मौके पर एनएसएस विंग द्वारा सीआइटी में आयोजित वर्चुअल समारोह में शिक्षकों विद्यार्थियों एवं कर्मियों ने संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का प्रण लिया और इसे जन-जन तक फैलाने का संकल्प लिया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 03:00 PM (IST)
सीआइटी वर्चुअल समारोह में संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का प्रण लिया
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का प्रण लिया

रांची (जागरण संवाददाता ) ।  71वें संविधान दिवस के मौके पर एनएसएस विंग द्वारा सीआइटी में आयोजित वर्चुअल समारोह में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मियों ने संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने का प्रण लिया और इसे जन-जन तक फैलाने का संकल्प लिया। इसके पूर्व पटना लॉ क्लासेज के निदेशक व कानूनविद अनिल कुमार सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए संविधान की विशेषता, प्राप्त अधिकारों एवं इसके माध्यम से समाज को जोड़े रखने की शक्ति आदि का वर्णन किया। कार्यक्रम को प्राचार्य डा. एन हरि बाबू ने भी संबोधित किया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो अरशद उस्मानी,  निदेशक वित्त पीके सेन, प्रो अमित सिंह, प्रो तापस कुमार, स्वेता सोनाली ढाल आदि शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी