Chatra Corona News: कोरोना जांच कराने आया अफीम तस्कर हथकड़ी खोलकर सदर अस्पताल से फरार

Chatra Corona News Today. तस्‍कर 968 किलो के साथ सोमवार को लावालौंग से गिरफ्तार हुआ था। एसपी ने जांच का आदेश दिया है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 05:51 PM (IST)
Chatra Corona News: कोरोना जांच कराने आया अफीम तस्कर हथकड़ी खोलकर सदर अस्पताल से फरार
Chatra Corona News: कोरोना जांच कराने आया अफीम तस्कर हथकड़ी खोलकर सदर अस्पताल से फरार

चतरा, जासं। Chatra Corona News Today कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया अफीम तस्कर मंगलवार को हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। फरार अफीम तस्कर नीरज कुमार शहर के किशुन मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सदर थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को लावालौंग थाना पुलिस ने लमटा मोड के पास से 968 किलो डोडा चूर्ण के साथ नीरज कुमार को गिरफ्तार किया था। दरअसल पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ की गई और फिर दूसरे दिन मंडल कारा भेजने से पहले उसे कोराेना जांच के लिए सहायक अवर निरीक्षक देवनारायण यादव एवं दो चौकीदारों के साथ सदर अस्पताल भेजा गया। तस्कर के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। कोरोना जांच के लिए केंद्र तक उसे ले जाया जा रहा था। इसी बीच हथकड़ी खोल कर वह चंपत हो गया।

सहायक अवर निरीक्षक एवं साथ आए चौकीदारों ने उसका पीछा किया। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। उसके बाद सहायक अवर निरीक्षक ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन युवक हाथ नहीं आया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला गंभीर है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी