Bakoria Kand: CBI जांच में सबके बयान अलग-अलग, अब आमने-सामने होगी पूछताछ; जानें पूरा मामला

Bakoria Kand झारखंड के पलामू के सतबरवा के बकोरिया में कथित मुठभेड़ में 12 लोगों के मारे जाने के मामले में सीबीआइ की दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:08 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:08 AM (IST)
Bakoria Kand: CBI जांच में सबके बयान अलग-अलग, अब आमने-सामने होगी पूछताछ; जानें पूरा मामला
Bakoria Kand: CBI जांच में सबके बयान अलग-अलग, अब आमने-सामने होगी पूछताछ; जानें पूरा मामला

रांची, राज्य ब्यूरो। Bakoria Kand पलामू के सतबरवा स्थित बकोरिया में आठ जून 2015 को हुई कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआइ के रडार पर अब झारखंड पुलिस के तत्कालीन अफसर हैं। अब तक की छानबीन में सभी अफसरों के बयान अलग-अलग मिले हैं। छानबीन कर रही सीबीआइ की दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम अब अफसरों को आमने-सामने रखकर पूछताछ करेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

इस कांड में शिकायतकर्ता सतबरवा के तत्कालीन थानेदार मोहम्मद रूस्तम थे। पूछताछ में वे अपने बयान से पलट चुके हैं और बताया है कि उन्होंने स्वयं प्राथमिकी नहीं लिखी, बल्कि अफसरों ने लिखित प्राथमिकी पर दबाव डालकर हस्ताक्षर करवाकर शिकायतकर्ता बना दिया।

इस कांड में सीबीआइ मृतकों के आश्रितों सहित 41 लोगों का बयान लेगी। इससे पूर्व सीबीआइ के अफसर, केंद्रीय विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ घटनास्थल पर नाट्य रूपांतरण कर घटना की तह तक जाने की कोशिश कर चुके हैं। बहुत हद तक सीबीआइ को इस कांड के अनुसंधान में सफलता हाथ लगी है।

chat bot
आपका साथी