Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलारी के ग्रामीण इलाकों की सभी सड़कें बनेंगी पक्की

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 06:30 AM (IST)

    स्थानीय सासद संजय सेठ व विधायक समरीलाल ने शनिवार को खलारी प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी फंड की कई योजनाओं की आधारशिला रखी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खलारी के ग्रामीण इलाकों की सभी सड़कें बनेंगी पक्की

    संसू, खलारी : स्थानीय सासद संजय सेठ व विधायक समरीलाल ने शनिवार को खलारी प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी मद की योजनाओं का शिलान्यास किया। सासद, विधायक ने सभी योजनाओं का पूजन किया और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। सासद संजय सेठ ने कहा कि डीएमएफटी ऐसा फंड है, जिसमें खनन क्षेत्र से मिलने वाला राजस्व का हिस्सा उस क्षेत्र के विकास के लिए दिया जाता है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है। अब खलारी जैसे खनन क्षेत्र में विकास काफी तेजी के साथ हो सकेगा। सासद ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में खलारी के सभी ग्रामीण इलाकों तक पक्की सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा अन्य दूसरे कायरें को भी इस मद से कराया जाएगा। विधायक समरीलाल ने कहा कि खलारी के विकास के लिए सासद और वे दोनों ही काफी गंभीर है। खलारी एक माडल नगर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। यहा कि जनता के सुख-सुविधाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि पुरानी राय से लेकर भाया चूरी, मानकी, डकरा पुल तक चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसमें राच्य सरकार और सीसीएल दोनों का सहयोग है। इस सड़क को लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है। साल-2022 में इस सड़क का भी शिलान्यास कर दिया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर एनआरईपी टू के सहायक अभियंता नरेश दास, कनीय अभियंता बीरेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार पाल, जिप सदस्य रतिया गंझू, भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, मनोज प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण सिंह, फुलेश्वर महतो, रमेश विश्वकर्मा, भरत रजक, रामसूरत यादव, शत्रुंजय सिंह, दिलीप पासवान, जफरूद्दीन अंसारी, आशुतोष द्विवेदी, अनुज वर्मा, मुकेश नायक, शिवम सिन्हा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    आठ योजनाओं का हुआ शिलान्यास

    जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें खलारी प्रखंड परिसरस्थित जेएसएलपीएस प्रशिक्षण केंद्र का मरम्मतीकरण, प्रखंड मुख्य गेट से प्रखंड कार्यालय तक पेवर्स ब्लाक रोड निर्माण, सुभाषनगर से चूरी मानकी रोड में पुल का निर्माण, प्रखंड आवासीय परिसर में पीसीसी पथ निर्माण, चूरी मध्य के माइनिंग रोड से रामसूरत यादव के घर होते हुए उपाध्याय के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, धवैइयाटाड़ से लाइंस क्लब तक पीसीसी पथ निर्माण, चूरी खेल मैदान से अगरदेव लोहरा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, सुभाषनगर में बाल विकास स्कूल के पास गोवर्धनपूजा स्थल होते हुए मुन्ना यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण योजना शामिल है।