Jharkhand: हाई कोर्ट के निरीक्षण के बाद श्रीबंशीधर नगर में व्यवहार न्यायालय शुरू होने की जगी आस

Jharkhand झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने शनिवार को श्री बंशीधर नगर में बनकर तैयार व्यवहार न्यायालय भवन व उपकारा भवन का निरीक्षण किया। प्रखंड परिसर में व्यवहार न्यायालय का भवन बनकर पहले से तैयार है। भवन का दोबारा रंग रोगन कराया जा रहा है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 02:51 PM (IST)
Jharkhand: हाई कोर्ट के निरीक्षण के बाद श्रीबंशीधर नगर में व्यवहार न्यायालय शुरू होने की जगी आस
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने श्री बंशीधर नगर में व्यवहार न्यायालय भवन का निरीक्षण किया।

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा), जासं । झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने शनिवार को श्री बंशीधर नगर में बनकर तैयार व्यवहार न्यायालय भवन व उपकारा भवन का निरीक्षण किया। प्रखंड परिसर में व्यवहार न्यायालय का भवन बनकर पहले से तैयार है। भवन का दोबारा रंग रोगन कराया जा रहा है। वहीं प्रखंड के महदेइया गांव में उपकारा भवन भी पूरी तरह से कैदियों को रखने के लिए बनकर तैयार है।

उच्च न्यायालय के जज द्वारा व्यवहार न्यायालय भवन व उपकारा भवन के निरीक्षण के बाद श्री बंशीधर नगर अनुमंडलवासियों में जल्द ही व्यवहार न्यायालय व उप कारा शुरू होने की आस जगी है। व्यवहार न्यायालय भवन निरीक्षण के क्रम में अधिवक्ता संघ द्वारा जोनल जज रत्नाकर भेंगरा का स्वागत किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे ने रत्नाकर भेंगरा को भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका की तस्वीर भेंट की।

स्वागत के क्रम में अधिवक्ता संघ के सवालों के जवाब में रत्नाकर भेंगरा ने कहा कि मैं जब जोनल जज बना तब से श्री बंशीधर नगर भ्रमण करने की सोच ही रहा था, जो आज पूरा हुआ। भेंगरा ने कहा कि व्यवहार न्यायालय कब प्रारंभ होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता है। व्यवहार न्यायालय भवन का रंग रोगन हो रहा है, तो जरूर कोई बात होगी। पर यह शुरू कब होगा, अभी नहीं कहा जा सकता है। रत्नाकर भेंगरा सर्वप्रथम महदेइया गांव स्थित उपकारा भवन पहुंचे। यहां कैदी बैरक, भोजनालय, वाच टावर, चिकित्सालय भवन सहित पूरे जेल भवन का घूम कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात प्रखंड परिसर स्थित बने व्यवहार न्यायालय भवन पहुंचे।

यहां एक-एक कमरा व कैदी बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल कार्यालय को देखा। मौके पर गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, फैमिली जज अनिल कुमार मिश्रा, उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी