पतरातू प्रखंड के 28 गांव बनेंगे शहर, विकास कार्यों को लगेंगे पंख Ramgarh News

Jharkhand News झारखंड के रामगढ़ जिले के बीचा सांकी हरिहरपुर पाली बारीडीह व कंडेर पंचायत के गांव चयनित हुए हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत यहां विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक में उपायुक्‍त ने इसकी जानकारी ली।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:26 PM (IST)
पतरातू प्रखंड के 28 गांव बनेंगे शहर, विकास कार्यों को लगेंगे पंख Ramgarh News
विकास कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

रामगढ़, संस। रामगढ़ जिले में अब पतरातू प्रखंड के 28 गांव शहर बनेंगे। गुरुवार को डीसी कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने जानकारी दी। वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बताया गया कि पतरातू प्रखंड से योजना के तहत कुल छह पंचायत यानी बीचा, सांकी, हरिहरपुर, पाली, बारीडीह और कंडेर के 28 गांवों का चयन किया गया है।

इन्हें शहर के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है। बताया गया कि योजना के तहत इन गांवों में विकास के विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा सभी पंचायतों में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि स्वीकृत योजनाएं समय पर पूरी की जाएं। कार्य में तेजी लाई जाए। प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है तो उन्हें शीघ्र शुरू किया जाए।

गौरतलब है कि योजना के तहत कई विभिन्न व एजेंसियां काम कर रही हैं। बैठक में डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, डीपीएम जेएसलपीएस, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पीडी आत्मा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रूरल डेवलपमेंट एंड कन्वर्जेन्स विशेषज्ञ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी