तीन तलाक पर दिए गए बयान पर विरोध जताया

- शुक्रवार को किस्मत कुरैशी ने दिया था बयान, शनिवार को बंद रखीं दुकानें पिस्कानगड़ी : तीन तलाक को

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:00 PM (IST)
तीन तलाक पर दिए गए बयान पर विरोध जताया

- शुक्रवार को किस्मत कुरैशी ने दिया था बयान, शनिवार को बंद रखीं दुकानें

पिस्कानगड़ी : तीन तलाक को गलत कहने वाले कथित नेशनल विकास पार्टी के अध्यक्ष किस्मत हुसैन के बयान का अंजुमन इस्लामिया देवरी नगड़ी और क्षेत्र के मुसलमानों ने विरोध किया। इसके विरोध में शनिवार को नगड़ी जामा मस्जिद के सामने स्थित सुपर मार्केट की सभी दुकानें भी बंद कर दी। बाद में अंजुमन इस्लामिया नगड़ी देवरी के सदस्यों और मुसलमानों की बैठक नगड़ी सुपर मार्केट परिसर में हुई। इसमें मुफ्ती इरफान ने कहा कि कुरान के सुर : बकरा के आयत न. 228, 229 एवं 230 में साफ स्पष्ट है कि तीन तलाक के बाद पत्नी हराम हो जाती है। इस बात पर कोई इन्कार करता है तो वह कुरान को नहीं मानता और जो कुरान को नहीं मानता वह इस्लाम से खारिज है। सचिव अब्दूल कादिर ने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ र्बोड कुरान और हदिश के मुताबिक चलता है और कुरान और हदीश के मार्ग पर चलना मुसलमानों का कर्तव्य है। उप सचिव फिरोज ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुसलमानों को मंजूर नहीं है। बैठक में पूर्व सदर मो. हासिम, मो. इकबाल, मो. शहीद, वसीम राजा, मौलाना अबुओबेदा, मौलाना अमानुल्लाह, मौलाना शकील, मौलाना मोजाहिद, जिकरूला अंसारी, इमरान अंसारी, हबीब अब्दूल गफ्फार आदि थे।

chat bot
आपका साथी