करम पूर्व संध्या समारोह में मांदर की थाप पर थिरकेंगे युवा

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:06 PM (IST)
करम पूर्व संध्या समारोह में मांदर की थाप पर थिरकेंगे युवा

लापुंग : प्रकृति के पर्व करम की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को लापुंग प्रखंड के केंद्रीय आदिवासी सरना धर्म स्थल गढ़डीपा में कार्यक्रम होगा। युवक, युवतियां तथा बच्चे और बूढ़े मादर की थाप पर थिरकेंगे।

करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रीय आदिवासी सरना आश्रम सरसा लापुंग में सोमवार को बैठक कर सरना धर्मावलंबियों ने प्रकृति का पर्व करमा की पूर्व संध्या समारोह की तैयारी की समीक्षा की। देवगाव पंचायत के मुखिया संतोष तिर्की लतरातू की मुखिया अलका तिर्की और साईं मंदिर के प्रबंधक मनोज उरांव की देखरेख में करम पूर्व संध्या समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में सर्वसम्मति से धर्मपाल भगत को अध्यक्ष, महिंद्र भगत को सचिव, जितेंद्र उरांव को कोषाध्यक्ष तथा मुखिया समेत पंचायत समिति सदस्य फगुवा भगत को संरक्षक बनाया गया। वहीं, कार्यसमिति में सत्येंद्र भगत, नपिंद्र सिंह, जगेश्वर भगत, सेवक सिंह, कार्तिक तिग्गा, निरंजन सिंह, तुलसी उराव, विजय महतो, बिरसा उरांव व प्रमोद उरांव को रखा गया। बैठक की अध्यक्षता नपिंद्र सिंह की। संचालन धर्मपाल भगत ने किया।

उधर, बेड़ो में चाला ग्रामीण विकास संस्था व सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन सितंबर को बेड़ो के महादानी मैदान में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर अनिल उरंाव के नेतृत्व में व्यापक तैयारिया की गई हैं।

chat bot
आपका साथी