गिद्दी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा लाल बालू का काला खेल

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) एक समय था जब गिद्दी थाना क्षेत्र को अवैध कोयला कारोबार के नाम से जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:26 PM (IST)
गिद्दी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा लाल बालू का काला खेल
गिद्दी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा लाल बालू का काला खेल

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : एक समय था जब गिद्दी थाना क्षेत्र को अवैध कोयला कारोबार के नाम से जाना जाता था। परंतु इन दिनों थाना क्षेत्र को अवैध बालू खनन के लिए जाना जा रहा है। थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से फल- फुल रहा है। जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। थाना क्षेत्र के दामोदर नदी से सटे घाटों समेत बुंडू बालू घाट से से प्रतिदिन सैकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर निकल रहे है। जबकि बुंडू बालू घाट से अधिकांश रामगढ़ जिले में अवैध बालू खपाए जा रहे है। शाम होते ही गिद्दी-नईसराय मार्ग पर काफी तेज रफ्तार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को सरपट दौड़ते देखा जा रहा है। ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि हमेशा दुर्घटना की संभावना बना रहता है। बालू लादकर तेज रफ्तार से चलने के पीछे अधिकांश ट्रैक्टर को नाबालिगों द्वारा चलाना बताया जाता है। सोमवार की रात में गिद्दी-नईसराय मार्ग के सिरका बुधबाजार ढलान पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को चला रहे नाबालिग चालाकों के तेज रफ्तार से एक-दूसरे से पास लेने के चक्कर में आपस में टकरा गए थे। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई थी। गिद्दी-नईसराय मार्ग पर आवागमन करने वाले लोग ट्रैक्टर चालाकों को नाबालिगों द्वारा चलाने से काफी डरे हुए है। गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू बालू घाट पर बालू माफिया काफी सक्रिय हैं। हालांकि थाना क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर बालू उठाव होने का दावा किया जाता है। जबकि विकास कार्य के लिए 10-20 गाड़ी प्रतिदिन बालू की जरूरत पड़ती होगी। परंतु बालू घाट से प्रतिदिन करीब 100 से अधिक ट्रैक्टर में अवैध बालू निकाली जा रही है। जो अधिकांश रामगढ़ जिले में खपाई जाती है। बालू माफियाओं का मन इतना बढ़ा हुआ है कि अहले सुबह से देर रात तक सड़कों पर अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं। अवैध बालू के कारोबार से जहां बालू माफिया लगातार मोटी रकम कमा रहे है। वहीं अवैध बालू कारोबार के कारण सरकार को प्रतिदिन मोटे राजस्व की हानि हो रही है। हालाकि गिद्दी थाना पुलिस द्वारा अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टर की धर पकड़ को ले समय-समय पर कार्रवाई की जाती रहती है। इसके बाद भी अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया है। इस संबंध में डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कहा कि एक-दो दिनों में टीम गठित कर बुंडू बालू घाट पर अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी कर जाएगी।

chat bot
आपका साथी