कॉलेज भूमि बचाने को छात्रों ने शुरू किया आंदोलन

संवाद सहयोगी रामगढ़ भू-माफियाओं के चुंगल से रामगढ़ कॉलेज की भूमि बचाने व चारदीवारी ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कॉलेज भूमि बचाने को छात्रों ने शुरू किया आंदोलन
कॉलेज भूमि बचाने को छात्रों ने शुरू किया आंदोलन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : भू-माफियाओं के चुंगल से रामगढ़ कॉलेज की भूमि बचाने व चारदीवारी निर्माण कर कैंपस सुरक्षित करने का बीड़ा छात्र-छात्राओं ने उठाते हुए प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सभी की उंगलियां उठवा दी है। मंगलवार को कॉलेज के छात्र-छात्राएं रामगढ़ कॉलेज बचाओ समिति के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में 24 घंटे का धरना सह उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ शामिल होकर हाथों में तख्ती लेकर कॉलेज सुरक्षित करों, छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराए, मनचलों का कॉलेज में विचरन बंद करने, चारदीवारी कराने आदि की मांगों को रखा। धरना को संबोधित करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा की महाविद्यालय की जमीन को चारों तरफ से कब्जा किया जा रहा है एवं वर्तमान में काजू बागान 52 डिसमिल जमीन को कुछ दलाल के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। कॉलेज की भूमि को अतिक्रमण कर लोग दुकान, मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया है। कॉलेज सड़क को व्यवसायीक सड़क बना दिया गया है। कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि किसी भी कीमत पर कॉलेज की एक इंच जमीन कब्जा नही करने दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ठाकुर व संचालन सुनील करमाली ने किया।

ये छात्र बैठे हैं उपवास पर

धरना सह उपवास में सभी संगठन के छात्र बैठे है। इसमें उपवास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गौतम महतो, आदिवासी छात्र संघ के गगन करमाली, आजसू छात्र संघ के अजीत कुमार, एनएसयूआई के इमरान अंसारी, झारखंड छात्र मोर्चा के कुमार प्रेमजीत शामिल है। धरना में ये छात्र बैठे हैं

धरना में राजेश ठाकुर, शशि करमाली, सुनील करमाली, कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी, आकाश यादव, मुनिनाथ महतो, रमेश करमाली, पूर्व अध्यक्ष सुमंत महली, महेश कुमार महतो, पीहू कुमारी, राज महलि, नकुल कुमार, अंकित सोनी, जयदेव नायक, सूरज कुमार, सुभाष कुमार, मनोहर महतो, सुनील कुमार, देवानन्द महतो, पूजा सोनी, बाला कुमार बेदीया, रमेश करमाली, पंकज कुमार, दीपक कुमार, हीरालाल रवि, अमित कुमार, राजकुमार, सोनू कुमार सिंह, राहुल सार्वणकर, अंकित कुमार, रमेश महतो आदि मौजूद थे।

--------

छात्रों के आंदोलन को मिला समर्थन

छात्रों के आंदोलन को बल मिल गया है। विभिन्न राजनीतक दल का सहयोग मिलना शुरू हो गया है। इसमें छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, आजसू नेता व छावनी परिषद वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रमेश महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय साव, आदिवासी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल मुंडा, आजसू पिछड़ी मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिरत्नम साहू आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी