कोयले की गुणवत्ता की मांग को ले कांटा घर किया जाम

रेलीगढ़ा लिफ्टर एसोसियशन ने बुधवार की शाम सवा पांच बजे रेलीगढ़ा कांटा घर को जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:36 PM (IST)
कोयले की गुणवत्ता की मांग को ले कांटा घर किया जाम
कोयले की गुणवत्ता की मांग को ले कांटा घर किया जाम

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : रेलीगढ़ा लिफ्टर एसोसियशन ने बुधवार की शाम सवा पांच बजे रेलीगढ़ा कांटा घर को जाम कर दिया। एसोसियशन के लोग कोयले की गुणवक्ता व पर्याप्त मात्रा देने की मांग कर रहे थें। एसोसियशन के सदस्यों ने बताया कि रेलीगढ़ा रोड सेल में 20 हजार कोयले का डीओ आया है। अभी तक मात्र करीब 3 हजार टन कोयले का उठाव हो पाया है। जबकि रोड सेल में कोयले की लदाई के लिए प्रवेश हुई सात गाड़ी तीन दिन से खड़ी है। इससे लिफ्टरों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि देर दस बजे कांटा खोलने व लोड गाड़ी कांटा होने के बाद 10-12 बजे तक घर में बुलाकर सेल के ऑफिस में कार्यरत लोगों पर कागज देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रोड सेल में जो कोयला भेजा जा रहा है। वह गुणवक्ता पूर्ण नहीं होने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। लिफ्टरों ने प्रबंधन पर एक दिन ही गाड़ी लोड नहीं होने पर एमटी आउट करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने प्रबंधन से रोड सेल की गाड़ियों को गुणवक्ता युक्त कोयला तथा कांटा होने के बाद आधे घंटे में गाड़ी का पेपर देने की मांग की। लिफ्टरों ने जब तक उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल नहीं होता है। तबतक कांटा घर जाम रहेगा। समाचार भोज जाने तक कांटा घर जाम था। कांटा घर जाम करने में एसोसियशन के दर्जनों सदस्य शामिल थें।

--

chat bot
आपका साथी