खाना नहीं मिलने पर बरलंगा क्वारंटाइन सेंटर में परिजनों ने किया हंगामा

बरलंगा थाना क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को उत्क्रमित ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 05:08 PM (IST)
खाना नहीं मिलने पर बरलंगा क्वारंटाइन सेंटर में परिजनों ने किया हंगामा
खाना नहीं मिलने पर बरलंगा क्वारंटाइन सेंटर में परिजनों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र, बरलंगा : बरलंगा थाना क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरलंगा में क्वारंटाइन पर रखा गया है। विद्यालय में कुल 38 मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन गुरुवार को मजदूरों को खाना नहीं मिलने के बाद वे लोग हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे पहले बुधवार की रात मजदूर स्कूल में ठीक से नंही पाए। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र में रात भर वर्षा हुई। इससे स्कूल के कई कमरों की छत से पानी टपकने लगा। गुरुवार को गुस्साए मजदूरों के परिजनों व अभिभावकों ने बरलंगा के पंचायत सेवक से मोबाइल पर खाना उपलब्ध

कराने कराने की बात कही तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है। लेकिन जब गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्वांरंटाइन सेंटर की देखभाल व भोजन की व्यवस्था के लिए स्थानीय मुखिया व पंचायत सेवक को दायित्व सौंपा गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र में महाराष्ट्र से काफी संख्या में मजदूर आए हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में क्वारंटाइन किया गया है। बीते मंगलवार को खाना नहीं मिलने के कारण बरलंगा के तीन मजदूर अपने-अपने घर चले गए। वर्तमान में भोजन की व्यवस्था न होने के कारण परिजन घर के बने खाने को ही मजदूरों को पहुंचाकर खिला रहे हैं!

chat bot
आपका साथी