मजदूर हित के लिए मजदूरों को जागरूक करें: रघुनन्दन राघवन

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) कोल फील्ड मजदूर यूनियन अरगडा एरिया का मिलन समारोह सह वनभोज र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 06:45 PM (IST)
मजदूर हित के लिए मजदूरों को जागरूक करें: रघुनन्दन राघवन
मजदूर हित के लिए मजदूरों को जागरूक करें: रघुनन्दन राघवन

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : कोल फील्ड मजदूर यूनियन अरगडा एरिया का मिलन समारोह सह वनभोज रविवार को गिद्दी दामोदर नदी वाशरी पम्प हाउस में आयोजन किया गया। इसमें सीसीएल महामंत्री रघुनन्दन राघवन, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य उदय सिंह उपस्थित थे। मिलन समारोह में सांगठनिक मजबूती, गिद्दी वाशरी के जीर्णोधार, सिरका परियोजना को सीटीओ क्लीयरेंस लाने, कर्मियों के प्रमोशन को लेकर अरगडा प्रबंधन की निष्क्रियता, खदानों में सुरक्षा के प्रति प्रबंधन की लापरवाही, कायाकल्प योजना में घोर अनिमितता आदि पर विस्तृत रूप् से चर्चा किया गया। मौके पर राघवन ने कहा कि गिद्दी वाशरी को बचाने व वाशरी कर्मियों को हित के लिए बंद पड़े क्रशर को अविलम्ब चालू कराने को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है। उन्होंने अरगडा क्षेत्र पदाधिकारियों को मजदूरों को अपने हक अधिकार के लिए आगे आने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उदय सिंह ने कहा कि अरगडा एरिया में सुरक्षा के प्रति लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वहीं रंजीत पांडेय व पुरूषोत्तम पांडेय ने कहा कि सीएमयू मजदूरों के हित के लिए अपनी क्षमता से कार्य करेगी। साथ ही मजदूरों के हितों की अनदेखी बर्दास्त नहीं करेगी। इसके पश्चात मौजूद लोग वनभोज का आंदन उठाया। सम्मेलन की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष रंजीत पांडेय व संचालन एरिया सचिव पुरुषोत्तम पाडेय ने किया। मौके पर अरगडा एरिया कार्यकारी अध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, करुण सिंह, अजय दुबे, केशव राय, गोपाल भगत, संजय यादव, रविन्द्र सिंह, प्रभात कुमार, हरदीप सिंह बबला सिंह, संजय ओझा, संतराज पासवान, सुरेंद्र साव, अशोक गुप्ता, जितेंद्र पाण्डेय, संतोष झा, अनिल सिंह, सुसील प्रसाद सिंह, अजित मिश्र, कृष्णा मल्लाह, देवेन्द्र लोहार, विजय केशरी, लाल सिंह, मनोज विश्वकर्मा, मनोज सागर, संतोष सिंह, कंचन राय, चरण मुंडा, सनोज सिंह, करण कुम्हार, मो. आलम, पिकू बेदिया, खेमलाल यादव, उत्तम रॉय, चन्दन सिंह, राजबल्लभ सिंह, प्रमोद कुमार, दीपक झा, समीम अंसारी, संजू महली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी