अतिक्रमित 300 दुकानें ध्वस्त, कई के उजड़े आशियाने

भुरकुंडा(रामगढ़) : भुरकुंडा बाजार में रोड चौड़ीकरण को लेकर शुक्रवार को प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:32 PM (IST)
अतिक्रमित 300 दुकानें ध्वस्त, कई के उजड़े आशियाने
अतिक्रमित 300 दुकानें ध्वस्त, कई के उजड़े आशियाने

भुरकुंडा(रामगढ़) : भुरकुंडा बाजार में रोड चौड़ीकरण को लेकर शुक्रवार को प्रशासन का व्यापक रूप से बुलडोजर अभियान चला। देखते ही देखते सड़क पर अतिक्रमित 300 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानों-प्रतिष्ठानों के साथ-साथ दर्जनों लोगों का आशियाना (मकान) भी उजाड़ दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे भुरकुंडा बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है। ध्वस्त दुकान के पीड़ित दुकानदार व लोग एक झटके में सड़क पर आ गए हैं। भुरकुंडा बाजार के पीड़ित व्यवसायियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बुलडोजर अभियान चलाने के दौरान प्रशासन की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई बार हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा। लाठी चार्ज में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं है। भुरकुंडा थाना चौक से लेकर मेन रोड, जनता टॉकीज चौक होते हुए बिरसा चौक तक दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। प्रशासन द्वारा उन दुकानों को भी ध्वस्त किया गया जो निर्धारित एक ओर 25 फीट तक के दायरे की जगह को खाली कर पहले से ही दुकान के आगे का हिस्सा तोड़ चुके थे। इसकी जद में रोड के दोनों ओर अतिक्रमित दुकान, प्रतिष्ठान व मकानों की जगह अब बिरानी सी छा गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल है। यहां के दुकानदारों व व्यवसायियों द्वारा प्रशासन की इस कार्रवाई की घोर ¨नदा करते हुए उच्च न्यायालय में मुकदमा करने एवं विरोध में भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। अतिक्रमण हटाने का दिया गया था नोटिस

बता दें कि उरीमारी से लेकर सयाल, सौंदा, रिवर साइड, पटेलनगर, बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार होते हुए सौंदा डी तक 33 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा रोड़ चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इसे ले गत 10 सितंबर को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने दुकानदारों एवं व्यवसायियों को अतिक्रमित रोड़ को 13 सितंबर तक नहीं खाली करने पर शुक्रवार 14 सितंबर से बुलडोजर चलाने का अल्टीमेटम दिए थे। मौके पर थे मौजूद

बुलडोजर से दुकानों को ध्वस्त करने के अभियान में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, पथ निर्माण विभाग के एसडीओ सुभाष, पतरातू सर्किल के कई थानों के साथ-साथ 15 सेक्सन सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी