शोभा बनकर रह गया है सीसीएल का परेज चिकित्सालय

संवाद सूत्र घाटो(रामगढ़) सीसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण सीसीएल परेज पूर्वी उत्ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 07:46 PM (IST)
शोभा बनकर रह गया है सीसीएल का परेज चिकित्सालय
शोभा बनकर रह गया है सीसीएल का परेज चिकित्सालय

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): सीसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का चिकित्सालय शोभा बनकर रह गया है। दवा सहित अन्य सुविधाओं को घोर अभाव है। इसके कारण श्रमिकों व उनके परिजनों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा खर्च भी अधिक होता है। चिकित्सक डा. राहुल कुमार ने बताया कि पहले की तरह अस्पताल अब नहीं रहा। दवा का घोर अभाव तो हमेशा बना ही रहता है। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं है। मुझे परेज के अलावे तापीन नार्थ व तापीन साउथ चिकित्सालय भी देखना पड़ता है। वैसे में परेज चिकित्सालय में समय नहीं दे पाता हूं। वहीं श्रमिक संगठन बीसीकेयू के एरिया सचिव बसंत कुमार व शाखा सचिव तीर्थराज सिंह ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज परेज चिकित्सालय शोभा बनकर रह गया है। इस अस्पताल से अब श्रमिकों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। जल्द ही इस समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में खान प्रबंधन एमके पांडेय ने कहा कि समस्या का जल्द ही निवारण किया जाएगा। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

--

सीसीएल हजारीबाग एरिया के तमाम चिकित्सालय मरणासन्न अवस्था में हैं। दवा का घोर अभाव के साथ-साथ चिकित्सक भी अब एरिया में नहीं हैं। नईसराय से थोक में दवा आती थी, लेकिन अब नहीं आ रही है। एक हजार रुपये बाहर से दवा खरीदने के लिए स्वीकृत है, उतने पैसे से कितनी दवा आ सकती है, सहज ही अंदाज लगा सकते हैं।

-डा एके टोप्पो, चिकित्सा पदाधिकारी, सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र

chat bot
आपका साथी