बीसीकेयू ने आंदोलन को ले बनाई रणनीति

घाटो (रामगढ़) : सीसीएल केदला वाशरी के प्रांगण में शनिवार को श्रमिक संगठन बीसीकेयू के बैनर तले असंगठि

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:52 PM (IST)
बीसीकेयू ने आंदोलन को ले बनाई रणनीति

घाटो (रामगढ़) : सीसीएल केदला वाशरी के प्रांगण में शनिवार को श्रमिक संगठन बीसीकेयू के बैनर तले असंगठित मजदूरों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक महतो व संचालन वकील महतो ने किया।

बैठक में को संबोधित करते हुए बीसीकेयू के एरिया सचिव बसंत कुमार ने कहा कि मजदूरों को छह माह से ठेकेदार द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। प्रबंधन व ठेकेदार एक साजिश के तहत मजदूरों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं जिसे किसी भी कीमत में नही होने देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच दिसंबर को प्रदर्शन कर पीओ को मांगपत्र सौंपा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से फरहरी महतो, नरेश ¨सह, चन्द्रमणी देवी, बंदनी देवी, प्रयाग महतो, भीम महतो, कैथी देवी व रोहित कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी