डिजनीलैंड मेले को हटाने के लिए डीसी को ज्ञापन

मेदिनीनगर: स्थानीय निवासियों ने पलामू के उपायुक्त को पत्र लिख कर शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला के

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 09:09 PM (IST)
डिजनीलैंड मेले को हटाने के लिए डीसी को ज्ञापन

मेदिनीनगर: स्थानीय निवासियों ने पलामू के उपायुक्त को पत्र लिख कर शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। प्रेषित पत्र में बताया गया है कि इस क्षेत्र में गिरिवर इंटर विद्यालय, हाली क्रास स्कूल व कई नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है। मेला के शोर से स्कूलों के शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होता रहा है, वहीं मरीजों को काफी परेशानी होती है। इसी तरह क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के साथ चापाकल पर कब्जा कर लिया जाता है। इसी तरह स्थायी शौचालय नहीं होने के कारण क्षेत्र में माहामारी फैलने की संभावना हो जाती है। पत्र में डॉ. आरएन ¨सह, गिरिवर इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रबली चौबे, रामाकांत पांडेय,हाली क्रास स्कूल के प्राचार्य सीबी सिन्हा, कुश कुमार ¨सह, रेणुका पांडेय, अशोक कुमार दूबे, इशुमान, सुधा दयाल, अमर कुमार सिन्हा, अमल कुमार पांडेय, अंजनी कुमार सहित कई मोहल्ले वासियों के नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी