झामुमो से साइमन ने भरा विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा

लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो की ओर से लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक साइमन मरांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 05:47 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 06:38 AM (IST)
झामुमो से साइमन ने भरा विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा
झामुमो से साइमन ने भरा विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा

जागरण संवाददाता, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने भाजपा के टिकट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया तो झामुमो की ओर से लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक साइमन मरांडी ने। सोमवार को ही साइमन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था।
हेमलाल के पर्चा दाखिल करने के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा मौजूद थे। साइमन के पर्चा दाखिल करने के समय झामुमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सोरेन, उपाध्यक्ष सांसद विजय हांसदा, प्रो. स्टीफन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी मौजूद थे।
नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डा. अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियां निशा शबनम हांसदा व यूनिकी यूडोरा हांसदा ने जेएमएम से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा जेवीएम से किस्टू सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण मालतो, गया लाल देहरी ने भी लिट्टीपाड़ा सीट से नामांकन दाखिल किया।

करोड़पति हैं भाजपा प्रत्याशी
पाकुड़। नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान अपनी घोषणा पत्र में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने बताया है कि उनके पास नकद 85 हजार रुपये हैं जबकि बैंक खाता में 6 लाख रुपये जमा हैं। हेमलाल की पत्नी के पास 30 हजार रुपये नकद और बैंक में 15 लाख 62 हजार 580 रुपये हैं। उनके प्रथम आश्रित के पास 15 हजार 300 नकद और बैंक में 55 हजार 600 रुपये तथा दूसरे आश्रित के पास 5 हजार 690 रुपये नकद और बैंक में 15 हजार 800 रुपये हैं। इसके अलावा हेमलाल ने करोड़ों रुपये के अन्य चल व अचल संपत्ति की घोषणा अपने घोषणा पत्र में की है। वित्तीय वर्ष 15-16 में भाजपा प्रत्याशी ने अपनी आय 21 लाख 46 हजार 819 रुपये बताया था और उनकी पत्नी की आय 22 लाख 28 हजार 155 रुपये थी। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निगरानी न्यायालय में भी मामला चल रहा है। इसके अलावा इसके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

पानी के लिए तरसता है खनिज संपदा से संपन्‍न झारखंड

अमेरिकी विशेषज्ञ झारखंड को पानी की समस्‍या से दिलाएंगे निजात

chat bot
आपका साथी