शिविर आयोजन कर एटीएम का किया गया वितरण

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा घैलाढ़ की ओर से ग्राहक सेवा केंद्र बसुदेवा में एटीएम का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:50 PM (IST)
शिविर आयोजन कर एटीएम का किया गया वितरण
शिविर आयोजन कर एटीएम का किया गया वितरण

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा घैलाढ़ की ओर से ग्राहक सेवा केंद्र बसुदेवा में एटीएम कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक के प्रबंधक डीके धीरज एवं जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ. बीके आर्यन की मौजूदगी में हुआ ग्राहकों को एटीएम वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ने सरकार की मंशानुसार योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों को सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित करने के बारे में संचालित योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने प्रत्येक परिवार को बैंक में खाता खुलवाकर योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। मौके पर उपस्थित डॉ बीके आर्यन ने पंचायती राज विभाग के मार्फत केंद्र राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित लोगों को लाभ उठाने की बात कही एवं एटीएम के लाभों से अवगत करवाया। इस अवसर पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रीतम कुमार, बंटी कुमार यादव, रविन्द्र कुमार, इंदल पासवान, बद्री सादा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

------------------------

chat bot
आपका साथी