राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश

संवाद सहयोगी पाकुड़ विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:12 AM (IST)
राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश
राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश

संवाद सहयोगी, पाकुड़: विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अभियंताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली, चल रहे विभागीय कार्यो एवं बकाया बिलों के भुगतान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अभियंताओं को राजस्व की वसूली में तेजी लाने के अलावा अन्य निर्देश दिया। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में प्रति माह करीब 4.70 करोड़ रुपया राजस्व की वसूली होती है। जो लक्ष्य से काफी कम है। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिमाह 7 करोड़ रुपया राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में विद्युत की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 5 एजेंसी काम कर रही है। उन्होंने इसके प्रोजेक्ट सहायक अभियंता अखिलेश तिवारी को इन एजेंसियों से शेष कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के दो हजार एवं शहरी क्षेत्र में पांच हजार रुपया से अधिक बिजली बिल बकायेदारों की बिजली काटने का निर्देश दिया, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। बैठक में सहायक अभियंता महादेव मुर्मू, प्रोजेक्ट सहायक अभियंता समेत सभी कनीय अभियंता व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी