हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते हैं मां दुर्गा की पूजा

पाकुड़ : शहर के नामुपाड़ा की सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति साप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 03:00 AM (IST)
हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते हैं मां दुर्गा की पूजा
हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते हैं मां दुर्गा की पूजा

पाकुड़ : शहर के नामुपाड़ा की सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति साप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश कर रही है। यहां धार्मिक भेदभाव नाम की कोई चीज नहीं है। सभी धर्मो के लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। इस बार के दुर्गा पूजा में भी यहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल देखने को मिली।

नामुपाड़ा में वैसे तो वर्षो से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। परंतु इस बार हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने मिलकर भव्य पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया। इस बार यहां गठित दुर्गापूजा समिति के कुतुबुद्दीन शेख को संयुक्त सचिव बनाया गया। दोनों समुदाय के लोगों की इच्छा के अनुरूप यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया। जिसका मंगलवार की देर शाम सांसद विजय हांसदा व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि धर्म संप्रदाय के नाम पर लड़नेवाले लोगों की यहां के लोगों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने नामुपाड़ा के लोगों की सराहना की। जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि जिले में नामुपाड़ा पूजा कमेटी ने एक मिसाल कायम किया है। यह अनुकरणीय प्रयास है। इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष महावीर भगत, संयुक्त सचिव कुतुबुद्दीन शेख, मो. टीपू, संतोष कुमार नाग, रतन

भगत, द्वारिका भगत, आनंद भगत, आकाश मिश्र, तनवीर अहमद सहित

झामुमो के जिलाध्यक्ष श्याम यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि ए.गांगुली, पप्पू गंगवानी, महमूद आलम, शाहिद इकबाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी