बम निरोधक दस्ता ने किया विस्फोटकों को डिफ्यूज

हिरणपुर (पाकुड़) : न्यायालय के आदेश पर बम निरोधक दस्ता रांची ने चौकीढाव-सिमलकुंडी जंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 06:02 PM (IST)
बम निरोधक दस्ता ने किया विस्फोटकों को डिफ्यूज
बम निरोधक दस्ता ने किया विस्फोटकों को डिफ्यूज

हिरणपुर (पाकुड़) : न्यायालय के आदेश पर बम निरोधक दस्ता रांची ने चौकीढाव-सिमलकुंडी जंगल के समीप सोमवार को भारी मात्रा में जब्त विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है। दस्ता में झारखंड जगुआर के चार सदस्य शामिल थे। टीम ने कुल 9000 पीस डेटोनेटर व 5200 पीस जिलेटीन को नष्ट किया। इसके अलावा 58 बोरा अमोनिया नाइट्रेट को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया। बतातें चलें कि पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने 20 अगस्त 2018 को हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव में छापेमारी कर 9000 पीस डेटोनेटर व 5200 पीस जिलेटीन सहित 58 बोरा अमोनिया नाइट्रेट जब्त किया था। इस मामले में घर मालिक भगत मुर्मू, निशु शेख, किशन पासवान व एबादुल अंसारी को आरोपित बनाया था। न्यायालय के आदेश पर जब्त विस्फोटकों को थाना के मालखाना परिसर में रखा गया था। पुलिस अधीक्षक ने विस्फोटकों के विनिष्टीकरण के लिए बम निरोधक दस्ता रांची को सूचना दी। न्यायालय के आदेश पर बम निरोधक दस्ता ने सभी विस्फोटकों को नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोटकों को नष्ट करते समय काफी सावधानी बरती गई थी।

chat bot
आपका साथी