तीन साल के लिए बनेंगी योजनाएं

पाकुड : सदर प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को विशेष ग्रामसभा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चला

By Edited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 09:21 PM (IST)
तीन साल के लिए बनेंगी योजनाएं

पाकुड : सदर प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को विशेष ग्रामसभा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विशेष ग्रामसभा के संबंध में जानकारी दी गयी। सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत अंतर्गत मालीपाडा, आसनडिपा, बलियाडांगा, गोकुलपुर सहित पंचायतों के गांवों में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर शहरकोल पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गोंड ने बताया कि हमारी योजना हमारा विकास (जीपीडीपी) के अंतर्गत अगले तीन वर्ष के लिए योजनाओं का निर्माण ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा के जरिए किया जाना है। ग्रामसभा में मुख्य रुप से पेयजल एवं स्वच्छता, सामाजिक कुरीति, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं आजीविका, वन पर्यावरण, स्वयं सहायता समूह, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर उपमुखिया अंकित चौबे, चुड्की मुर्मू, संतोष ठाकुर, मदन मोहन गोंड, मीनू मड़ैया, धूर्पति देवी, छूतार मरांडी, सुमीता देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी